Official Website – Click Here

Bihar Jamin Survey Online Download Form 2024  
 

बिहार भूमि सर्वेक्षण ऑनलाइन फॉर्म आवेदन शुरु

For More info please watch livecities news

बिहार भूमि सर्वेक्षण के फायदे

बिहार भूमि सर्व के बहुत माध्यम से सभी जमीन मालिक की जमीन को अलग -अलग करके उनके नाम पर चढ़ा दिए जायेगे,इसके साथ जैसा की आप सभी जानते है की एक ही जमीन पर कई बार बहुत सारे व्यक्ति दावा करते है , जिससे की जमीनी विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है ,ऐसे में सर्वे होने के बाद जमीन के असली मालिक कौन है इसके बारे में पूरी जानकारी साफ़ रहेगी जिससे जमीन विवाद के मामले भी कम होगे । सर्वेक्षण करने के बाद जमीनों को उनके असली मालिकों के नाम पर रजिस्टर किया जाएगा. क्योंकि राज्य में बहुत सारी जमीनें ऐसी हैं जो दादा, परदादा और पिता के नाम पर हैं और अब उनकी मृत्यु हो चुकी है, ऐसी स्थिति में उस जमीन के असली मालिक उनके बच्चे हैं, इसलिए सर्वेक्षण करने के बाद उन सभी जमीनों को उनके असली मालिकों के नाम पर रजिस्टर किया जाएगा, 

बिहार भूमि सर्वेक्षण किस प्रकार से किये जायेगे 

बिहार भूमि सर्वे के लिए विभाग  के तरफ से शिविर लगाये जायेगे जिसके माध्यम से बिहार में अलग-अलग जिलो में जमीन का सर्वे किये जायेगे, इसके साथ ही बंदोबस्त कार्यालय के माध्यम से भी बिहार भूमि सर्वे से जुड़े काम किये जायेगे ।

Name of service:- 

Bihar Land Jamin Survey Details and Download Form

Beneficiary:- Bihar Land Owners

Motive:- Bihar Land Jamin Survey 2024

Department:- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार पटना

जमीन सर्वे से जुड़ी जानकारी और जरूरी लिंक 

समाज हित मे बिहार के वे लोग जो आज बिहार से बाहर है उनको जानकारी देना जरुरी है। बिहार मे जमीन का यह सर्वे सबों को करना है, जो 20 अगस्त से शुरू हो रही है। यह सरकार की ओर से चलायी गई बड़ी मुहिम है। बहुत महत्वपूर्ण/अत्‍यावश्‍यक है। 

हमारे समाज का बहुत परिवार अभी बाहर इंडिया या विदेश मे भी रहते है लेकिन उनका भी जमीन का सर्वे होना है। सरकार ऑनलाइन माध्यम से भी उपलब्ध है ये सुविधा। यह सबों के एक जगह जानकारी मे हो जाए ताकि उनको अधिक परेशानी का समाना नहीं करना पड़े। 

सवाल और उतर/जबाब जो हम अपनी समझ से दे रहे है। वैसे और अधिक आधिकारिक जानकरी भूमि सर्वेक्षण  के आधिकारिक साइट या अपने क्षेत्रीय अंचल कार्यालय से पता करें। कोई इसमे कोई सुधार हो तो अवगत करे। 

1). प्रश्न – वैसे जमीन का मालिकाना हक (जिसका खुद के नाम से कंप्युटर वाली जमाबंदी भी उपलब्ध है और खुद के मालगुजारी रसीद भी कट रहा है वैसे लोग को कौन कौन सा फॉर्म/प्रपत्र भरना है और संलगन पेपर कौन- कौन सा होगा ।  

उत्तर – जो हम समझते है सिर्फ प्रपत्र-2 -रैयत द्वारा स्वामित्व/धारित भूमि की स्व-घोषणा हेतु प्रपत्र भरना /जमा करना होगा ।  

फॉर्म डाउनलोड करे –

1).  प्रपत्र-2 रैयत द्वारा स्वामित्व/धारित भूमि की स्व-घोषणा हेतु प्रपत्र

2).  प्रपत्र-3 – स्व-घोषणा के विरूद्ध निर्गत किये जाने वाले सत्यापन प्रमाण पत्र हेतु 

संलगन :- ऑनलाइन या ऑफलाइन मालगुजारी रसीद , LPC की कॉपी , आधार कार्ड , जमीन कैसे आपका अधिकार बनता है उसका प्रमाण पत्र जैसे बटवारा का पेपर, क्रय केवला, दान डीड या अन्य।  

2). प्रश्न – वैसे जमीन जिस जमीन का मालिकाना हक उनके पिता , दादा और परदादा के नाम से है या जमाबंदी भी उन्ही के नाम से है मालगुजारी रसीद भी उन्ही के नाम कट रहा है। वो जिंदा है या अब नहीं रहे दोनों ही स्थिति मे वैसे लोग को कौन कौन सा फॉर्म/प्रपत्र भरना है और उनको संलग्न पेपर कौन-कौन सा जमा करना या अनलाइन मे भी भरना होगा। वैसे लोग जो कागजी और मौखिक रूप से अपना-अपना जमीन कब्जा पूर्वक जोत-कोड रहे है लेकिन वे अपने नाम से जमाबंदी और लगान रशीद नहीं कटा रहे हो । 

उत्तर जो हम समझते है । 

1). प्रपत्र-2 -रैयत द्वारा स्वामित्व/धारित भूमि की स्व-घोषणा हेतु प्रपत्र भरना

2). प्रपत्र-3(1) वंशावली Form – Click Here 

3). प्रपत्र-3(1) वंशावली Form – Click Here 

4). प्रपत्र-3(1) के पीछे ही वंशावली को  खुद से बनाना है, जहां से खतिया , जमावंदी है वह से आवेदन कर्ता तक सम्लित करे

5). प्रपत्र-3(1.1) – वंशावली के आधार पर प्रत्येक उत्तराधिकारी का दखल – 

Important Link

 
Online Survey tracker Services - Click Here

Apply Official Online Survey Site  – Click Here

बिहार में जमीन सर्वे से संबंधित जानकारी के लिए Survey Tracker App का प्रयोग कर सकते हैं।

इसके लिए आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से बिहार सर्वे ट्रेडर (Bihar Survey Trader) नाम के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त आप भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट पर भी जाकर आवेदन कर सकते हैं. सर्वे कराने के लिए भू स्वामी को स्वघोषणा पत्र और वंशावली क्रमश: प्रपत्र दो एवं तीन(1) में जमा करना होगा .  

 
 

बिहार ज़मीन सर्वेक्षण 2024 मे रैयतो के कर्त्तव्य क्या-क्या है। 

Bihar Bhumi Survey Online Form 2024

Bihar Land Jamin Survey Kya Hai?

Bihar Jamin Survey  इसमें जो भी जमीं का मालिक होता है उसे उसके नाम पर एक नया खतियान और एक एक नक्सा बिहार सरकार की और से दिया जाता है.इसमें मालिक के जमीन को नया खतियान दिया जाता है.और सबको अच्छी सुविधा भी प्राप्त किया जाता है |

आपको बता दे की जो भी किसान होगा उसके मोबाइल पर भूमि के सर्वेक्षण में जमीन के ब्योरा के लिए प्रपत्र-2 है, जबकि वंशावली 2 पृष्ठों के प्रपत्र-391 में भरना है। कुल 22 प्रपत्र हैं और इसमें भी पहला प्रपत्र सर्वेक्षण की घोषणा से है, जबकि प्रपत्र 20 के जरिए सर्वेक्षण का अंतिम प्रकाशन किया जाता है।

यह दोनों काम बेहद ही ज्यादा महत्वपूर्ण इसलिए हैं, क्योंकि इनसे प्राप्त होने वाली जानकारी को शामिल किए बगैर सर्वे का काम आगे नहीं बढ़ सकता है। इन कामों को किसान ही कर सकते हैं। किस किसान के पास कितनी भूमि है, किसान का जमीन खाता-खसरा क्या है, किसान के पास रकबा कितना है ?

इससे जुड़ी हुई सारी जानकारियां कोई रैयत ही उपलब्ध करा सकता है। उसी तरह प्रत्येक किसान के पूर्वजों की सबसे बेहतर जानकारी भी उसी इंसान को होगी। जनप्रतिनिधि जैसे, मुखिया, सरपंच या फिर वार्ड सदस्य उसकी पुष्टि भर कर सकते हैं।

बिहार जमीन सर्वे से जुड़ी जरूरी जानकारी

बिहार जमीन सर्वे के लिए जरुरी दस्तावेज

Bihar Jamin Survey 2024

177 श्रेणियों के आधार पर होगी बिहार में जमीन सर्वे

सर्वे में उपलब्ध होगी जमीन के प्रकृति